Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was determined to not let any poor remain without his own house. Addressing at the Jan Ashirwad Yatra, Chouhan said, “Every poor will be made owner of a land and so none of them will remain poor.
मध्यप्रदेश में चुनाव के महज दो महीने बाकी रह गए है.ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर गरीब को छत दिलाने का वादा कर रहे हैं. अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, "हर गरीब को जमीन का मालिक बनाया जाएगा और इसलिए उनमें से कोई भी गरीब नहीं रहेगा। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हमने एक और निर्णय लिया है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#MadhyaPradeshElection2018 #ShivrajSingh #2022